स्कूटर के नम्बर पर चल रही थी नेताजी की कार, नेता समेत दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_83.html
मिर्जापुर। जिले के अहरौरा थाना पुलिस ने बीतीरात चोरी की कार के साथ एक ऐसे नेता को गिरफ्तार किया जो स्कूटर का नंबर लगाकर पुलिस की आंख में अर्से से धूल झोंक रहे थे। पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान एक राजनैतिक दल के नेता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर हण्टर जीप भी बरामद की गयी। पकड़े गये पंकज कुमार सिंह ने अपने आपको राजनैतिक पार्टी की एक इकाई का अध्यक्ष बताया। पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी नक्सल हफीजुर्रहमान ने खुलासा किया बताया कि इण्डिगो कार पर प्रिया स्कूटर नंबर दर्ज है।
पकड़ा गये आरोपी चुनार थाना इलाके के रामरायपुर निवासी पंकज कुमार सिंह बसपा का कुर्मी भाईचारा समिति का अध्यक्ष बताया। वह इन दिनों वाराणसी जनपद के रोहनिया थानांतर्गत सौरभ विहार कालोनी अवलेशपुर में रहता है। सूत्रों से मिली जानकारी पर अहरौरा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान उसे कुदरान स्थित शराब के ठेका पर पकड़ा।
पुलिस के अनुसार फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर सोनभद्र में अध्यापक की नौकरी पंकज ने प्राप्त की थी। जाँच के बाद वह अपनी नौकरी गँवा चुका है। अधिकारियों में अच्छी पैठ बनाने के लिए उनके आगमन पर पंकज बुके लेकर पहले पहुँचता था। पुलिस के हाँथ लगने पर पंकज ने अपने आपको आईएएस का रिस्तेदार बताया। बरामद कार पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) का झण्डा लगा था। नेता के पकड़े जाने पर विपक्ष के तमाम नेताओं ने पुलिस को रहम दिखाने के लिए फोन पर फरियाद करते रहे।
फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आपराधिक वारदात करने की मुखबीर से मिली जानकारी पर पुलिस ने पंकज को पकड़ा। वाहन का कागजात जाँच के दौरान फर्जी मिला। कार पर स्कूटर का नम्बर लिखा था। पूछताछ के बाद वाहन की हेराफेरी करने के आरोप में उसके साथी वाराणसी निवासी जगनरायन मौर्या को पकड़ा। जिसकी दुकान मौर्या डीजल पेट्रोल गैरेज से नरायनपुर में है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पकड़ा गये आरोपी चुनार थाना इलाके के रामरायपुर निवासी पंकज कुमार सिंह बसपा का कुर्मी भाईचारा समिति का अध्यक्ष बताया। वह इन दिनों वाराणसी जनपद के रोहनिया थानांतर्गत सौरभ विहार कालोनी अवलेशपुर में रहता है। सूत्रों से मिली जानकारी पर अहरौरा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान उसे कुदरान स्थित शराब के ठेका पर पकड़ा।
पुलिस के अनुसार फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर सोनभद्र में अध्यापक की नौकरी पंकज ने प्राप्त की थी। जाँच के बाद वह अपनी नौकरी गँवा चुका है। अधिकारियों में अच्छी पैठ बनाने के लिए उनके आगमन पर पंकज बुके लेकर पहले पहुँचता था। पुलिस के हाँथ लगने पर पंकज ने अपने आपको आईएएस का रिस्तेदार बताया। बरामद कार पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) का झण्डा लगा था। नेता के पकड़े जाने पर विपक्ष के तमाम नेताओं ने पुलिस को रहम दिखाने के लिए फोन पर फरियाद करते रहे।
फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आपराधिक वारदात करने की मुखबीर से मिली जानकारी पर पुलिस ने पंकज को पकड़ा। वाहन का कागजात जाँच के दौरान फर्जी मिला। कार पर स्कूटर का नम्बर लिखा था। पूछताछ के बाद वाहन की हेराफेरी करने के आरोप में उसके साथी वाराणसी निवासी जगनरायन मौर्या को पकड़ा। जिसकी दुकान मौर्या डीजल पेट्रोल गैरेज से नरायनपुर में है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।