कार्य बहिष्कार कर कर्मचारियों ने दिया धरना
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_821.html
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले फार्मासिस्ट संघ, आयुर्वेदिक युनानी, पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट, एक्स-रे टेक्निशियन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कुष्ठ चिकित्सा कर्मचारी संघ, होम्योपैथिक संघ ,गन्ना संघ, रोडवेज, हायर एजुकेशन आदि विभागों ने अपनी 18 सूत्रीय मांगो को लेकर कार्य बहिश्कार कर बुधवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया। परिषद के अध्यक्ष डा0 उपेन्द्र प्रताप सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिषद का हमेशा यही प्रयास रहता है कि समस्याओं का निराकरण वार्ता से किया जाय लेकिन औपचारिक बैठक न होने के कारण संवादहीनता की स्थिति पैदा हो गयी है। उन्होने कहा कि ऐसे संवर्ग जिसमें छठें वेतन आयोग विसंगतियां अभी भी व्याप्त है। उन्हे दूर कर सातवें वेतन आयोग का लाभ प्रदान किया जाय। प्रदेश के कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा केन्द्र सरकार की भांति अनुमन्य किया जाय साथ ही 10 दिन का अवकाश नकदीकरण प्रदान किया जाय। प्रदेश में विनिमित किये गये कार्मिकों की पुरानी पुरानी सेवा को जोड़ते हुए पेशन का लाभ प्रदान किया जाय। प्रदेश के राज्य कर्मचारियों, सेवा निवृत्त कर्मचारियों कर्मचारी कल्याण निगम के माध्यम से विक्रीत वस्तुओं की जीएसटी से छूट प्रदान की जाय। उन्होेने मांग किया कि संविदा , आउट सोर्सिग तथा अन्य माध्यमों से कर्मियों को समान कार्य का समान वेतन निर्धारित किया जाय। सभा को मंत्री कमला पाण्डेय, अजय सिंह सहित अन्य कर्मचारी नेताओं ने सम्बोधित किया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा गया।