बच्चों के विवाद में चली लाठियां, सात घायल
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_804.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दलालटोला के सोनकर बस्ती में बच्चों के विवाद को लेकर बड़ो में भिड़न्त हो गयी। जिसमे लाठी डण्डा व ईंट पत्थर जमकर चले और सात लोग घायल हो गये। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। बताते हैं कि मोहल्ला दलालटोला निवासी प्रमोद सोनकर तथा प्रधान सोनकर से किसी बात को लेकर सोमवार की रात विवाद हो गया। कहा सुनी होते होते विवाद बढ़ गया और लाठी डण्डे तथा ईंट पत्थर चलने लगे जिसमे से एक पक्ष के 24 वर्षीय प्रमोद सोनकर को गंभीर चोट आईं और इनके भाई विनोद सोनकर को हल्की चोटें लगी तथा दूसरे पक्ष के 35 वर्षीय प्रधान सोनकर को गंभीर चोटें आईं, 16 वर्षीय मोहित सोनकर , 18 वर्षीय नारद सोनकर ,17 वर्षीय ,आकाश सोनकर, 36 वर्षीय गुड्डू सोनकर घायल हो गए।सभी घायलों को केराकत अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।गुड्डू सोनकर ने बताया कि विवाद हो रहा था समझौते के लिए गया तो विपक्षी गण मारे पीटे और मेरे घर का पतरा लाठी डण्डे से मारकर तोड़ दिये।घटना की जानकारी दोनो पक्षों की तरफ से कोतवाली में दे दी गयी है।