विद्यालय मरम्मत में मजदूर गिरा, मौत
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_800.html
जौनपुर । जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के उसरहटा गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित एक निजी विद्यालय की मरम्मत कर रहे राजगीर की दूसरे मंजिल से गिरने से मौत हो गयी। वह थाना क्षेत्र के शेखपुर मनेछा गांव का निवासी बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। बताते हैं कि शेखपुर मनेछा गांव निवासी 55 वर्षीय पारसनाथ यादव बुधवार को गांव के एक निजी विद्यालय की मरम्मत कर रहा था। वह दूसरे मंजिल पर था और असावधानी के चलते वह वहां से नीचे गिर गया। घटना में उसे गंभीर चोट आयी। विद्यालय के लोगों ने आनन-फानन में उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।