कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस ने चलाया अभियान कई मोटर साईकिलो का हुआ चलान
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_779.html
जौनपुर। मंगलवार को एसपी आफिस के सामने आगनबाड़ी कार्यकर्ती से लूट और आये दिन कलेक्ट्रेट परिसर हो रही मोटर साकिल चोरी की घटनाओ को देखते हुए आज लाईनबाजार थाने की पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर में वेगैर लाक खड़ी मोटर साईकिलो बिना नम्बर प्लेट के वाहनो के खिलाफ एक अभियान चलाया। इस अभियान के जद में कलेक्ट्रेट कर्मचारी और धरना प्रर्दशन में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के वाहन भी आ गये। पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया।
लगातार हो रही मोटर साईकिलों की चोरी और मंगलवार को एसपी आफिस के पास हुई लूट की वारदात ने पुलिस कलई खोलकर रख दिया है। कल एसपी के के चौधरी ने लाईनबाजार थाने को कड़ी फटकार लगाया था। जिसका परिणाम रहा कि आज लाईनबाजार थानाध्यक्ष मिथलेश मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर बिना लाक और बिना नम्बर की गाड़ियों को उठवाकर मियांपुर पुलिस चैकी पर भेज दिया। देखते ही देखते पूरा चैकी परिसर मोटर साईकिलों से भर गया। हास्यापद स्थिति तब हुई जब पुलिसिया कार्यवाही में कई कलेक्ट्रेट के बाबुओ की मोटर साईकिल पुलिस की गिरफ्त में आ गयी। पुलिस वाहनो का चलान काटने के बाद छोड़ा।
लगातार हो रही मोटर साईकिलों की चोरी और मंगलवार को एसपी आफिस के पास हुई लूट की वारदात ने पुलिस कलई खोलकर रख दिया है। कल एसपी के के चौधरी ने लाईनबाजार थाने को कड़ी फटकार लगाया था। जिसका परिणाम रहा कि आज लाईनबाजार थानाध्यक्ष मिथलेश मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर बिना लाक और बिना नम्बर की गाड़ियों को उठवाकर मियांपुर पुलिस चैकी पर भेज दिया। देखते ही देखते पूरा चैकी परिसर मोटर साईकिलों से भर गया। हास्यापद स्थिति तब हुई जब पुलिसिया कार्यवाही में कई कलेक्ट्रेट के बाबुओ की मोटर साईकिल पुलिस की गिरफ्त में आ गयी। पुलिस वाहनो का चलान काटने के बाद छोड़ा।