
जौनपुर। मौसम काफी सुहावना बन गया है। शनिवार को हुई कई बार बारिश से फसलों को लाभ तो लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। सुबह धूप थी और फिर आसमान पर बादल छाने लगे। बारिश का मूड बनता फिर बिगड़ जाता। इस कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। दोपहर में एक बार फिर मौसम ने अंगड़ाई ली और और रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। ठंडी हवा बहने से मौसम ठंडा हो गया। अपरान्ह झमाझम बारिश से नगर की सड़के और गलियां तराबोर हो गयी। बच्चों और युवाओं ने मौसम का आनंद उठाया और लोगों को राहत मिली। भादों में बारिश होने से धान की फसलें धीरे धीरे बेहतर होने लगी । किसानो का कहना है कि यदि ऐसे ही खेतों को नमी मिलती रही तो बेहतर उत्पादन होने की संभावना बढ़ जायेगी।