चोरी की मोटर साइकिल सहित दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_741.html
जौनपुर। पुलिस द्वारा वाहन चोरो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष सिकरारा एवं थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । पुलिस टीम कल रात्रि 9 बजे सिकरारा थानाक्षेत्र में थी कि मुखबीर द्वारा सूचना दी गई कि दो संदिग्ध लोग लाला बाजार में एक मोटर साइकिल से है एवं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनो किसी का इन्तजार कर रहे है । उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम लाला बाजार पहुंची एवं मुखबीर के सूचना के आधार दोनो व्यक्तियों के पास पहुंच कर पूछ-ताछ की गई एवं वाहन के कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो दोनो वाहन का कागजात नहीं दिखा सके,थाना सिकरारा पर लाकर पूछ-ताछ की गई तो दोनो ने कबूल किया कि बाइक चोरी की है एवं आज हम लोग इसे बेचने के लिए लाए थे । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अन्य नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।