चोरी के दो आरोपी सहित चार गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_74.html
जौनपुर। जिले की सिकरारा थाने की पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को तथा सरपतहां पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। सिकरारा थाने में चोरी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शिवप्रसाद पुत्र रामसागर व अशोक माली पुत्र रामअवध ग्राम सोनपुर थाना सिकरारा जौनपुर को जरिए मुखबिरी सूचना पर उपनिरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा सीरसी तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उधर थाना सरपतहा में गैर जमानती वारंट के दो अभियुक्त पलालू पुत्र सिठ्ठू व सिठ्ठू पुत्र सोनई निवासीगण कम्मरपुर थाना सरपतहा को थानाध्यक्ष सिकरारा मय हमराही द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया ।