सपा नेता अतुल सिंह के नेतृत्व मे सपाई बलात्कार पीडिता को न्याय दिलाने के लिए लामबन्द
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_71.html
जौनपुर। चन्दवक निवासिनी बलात्कार पीडिता के घर पहुंचकर न्याय दिलाने के लिए समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष
अतुल सिंह के नेतृत्व मे सपाई लाम बन्द हो गये है। अतुल सिह ने कहा कि हम इस
मामले कि लीपा पोती नही होने देगे अौर पीडित महिला के पक्ष मे उसे न्याय
दिलाने के लिए हम पूरी तरह से तत्पर है यदि जिला प्रशासन ने हमारी नही
सुनी तो हम बडे आन्दोनल के लिए बाध्य होगें . अतुल सिह के इस हुकार से
प्रशासन के हाथ पांव फुले है क्योकि अरोपी सत्ता पक्ष का बताया
जा रहा है।
बताते चले कि इस घटना को सबसे पहले
अतुल सिंह ने संज्ञान में लेकर केराकत उपजिलाधिकारी को पत्रक सौपा था जिसमे
स्पष्ट था दो दिन के अंदर विधिक कार्यवाही नही हुई तो बड़ा जनांदोलन होगा।