ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समारोह की तैयारी बैठक सम्पन्न

 जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में 10 सितम्बर  को माॅ दुर्गा विद्यालय सिद्दीकपुर में ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समारोह की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। विभिन्न बैंकों की कुल 63 शाखायें चिन्हित हैं। सदर तहसील की सभी शाखायें तथा मड़ियाहूँ, बदलापुर एवं केराकत तहसील की वे शाखायें है जो मुख्यालय से निकटतम दूरी पर हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अन्तिम सूची जिनको प्रमाण-पत्र वितरित किया जाना है आज उप कृषि निदेशक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के सहयोग से प्रिन्ट कर लें। जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वय अनिल राय, सौरभ कुमार को निर्देशित किया कि 80 बसों की व्यवस्था कराते हुए रूटचार्ट के अनुसार 9 सितम्बर को बैंक शाखाओं में भेजना सुनिश्चित करें। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह को निर्देशित किया कि सभी बसों में डीजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायें साथ ही खान-पान की व्यवस्था ससमय करायें। जिलाधिकारी ने वी आयोजन स्थल पर प्रकोष्ठ का निर्माण/बैरिकेटिंग एवं कुर्सी इत्यादि की व्यवस्था अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 द्वारा उप कृषि निदेशक से समन्वय कर की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त 01 वी0आई0पी0 प्रकोष्ठ तथा 01 मीडिया प्रकोष्ठ में क्रमशः बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा सुग्रीव वर्मा भूमि संरक्षण अधिकारी नियुक्त हैं। 25 प्रकोष्ठ कृषकों हेतु होगें। प्रत्येक प्रकोष्ठ में 200 कृषकों के बैठने की व्यवस्था 08 पंक्तियों में की जायेगी। प्रत्येक प्रकोष्ठ पर 01 प्रभारी तथा 02 सहायक प्रभारी की नियुक्ति कर ली गयी है। प्रत्येक 02 पंक्ति पर 01 पंक्ति प्रभारी की नियुक्ति कर ली गयी है। इनको ड्यूटी जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रेषित की गयी है। ये अधिकारी/कर्मचारी प्रमाण-पत्र वितरण हेतु उत्तरदायी होगें। अपर जिलाधिकारी आर.पी.मिश्र एवं पीडी पी.के.राय आयोजन स्थल पर कन्ट्रोल रूम निर्मित कराने एवं इसके माध्यम से सम्पूर्ण व्यवस्था नियंत्रित करने हेतु नियुक्त हंै। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), नगर मजिस्ट्रेट व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी वाहन व्यवस्था एवं वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था हेतु नियुक्त हैं। फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की गयी है। अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) आयोजन स्थल पर शान्ति व्यवस्था हेतु नियुक्त हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ.पी.सिंह को  आयोजन स्थल पर मेडिकल एम्बुलेंस एवं मेडिकल कैम्प की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। रिहर्सल 09-09-2017 को आयोजन स्थल पर 04ः00 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर सीडीओ आलोक सिंह, सीओ सिटी नृपेन्द्र, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 5315720752327722726

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item