भाजपा के आगामी कार्यक्रमों का व्योरा दिया
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_70.html
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी आयोजित कार्यक्रमो पर जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में जिला कोषाध्यक्ष, जिला संयोजक पिछड़ा वर्ग सम्मेलन पीयूष गुप्ता ने बताया कि 3 सितम्बर को रुहट्टा स्थित शास्वत वाटिका में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारासिंह चैहान रहेंगे। सुशील मिश्रा ने बताया कि 5 सितम्बर को शास्वत वाटिका में युवा कला संगम कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी रहेंगे। कार्यक्रम में 100 गायक, गायिकाओं तथा 100 नर्तक, नृत्यांगना प्रतियोगिता प्रस्तुतिकरण एवं सम्मानित किया जाएगा।जिसमे भाग लेने के लिए 3 सितम्बर को शास्वत वाटिका में ऑडिशन लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि 6 सितम्बर को अनुसूचित जाति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ होगी।कार्यक्रम में इस वर्ष इंटरमीडिएट में 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण छात्रों तथा उच्च पदों पर उल्लेखनीय सामाजिक कार्य करने वाले अनुसूचित समाज के 200 लोगो को सम्मानित किया जाएगा। 9 सितम्बर को मण्डल स्तर पर महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा 15 सितम्बर को बीआरपी महिला कॉलेज में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमे जनपद की 2000 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा ,साथ 20 सितम्बर को किसान कल्याण सम्मेलन का आयोजन जिला स्तर पर होना सुनिश्चित हुआ है जिसमे जनपद के 10000 किसान सम्मिलित होंगे। संचालन जिला मीडिया प्रभारी अभय राय ने किया।