दो चोर दुकान से सोने की अंगूठी चुरा कर भगे
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_668.html
जलालपुर(जौनपुर) जलालपुर
बाजार मे बुधवार को दोपहर मे दो पल्सर सवार युवक ने दुकानदार की आंख में
धूल झोंककर सोने के जेवरात उठा ले गए जब दुकानदार के मालिक को यह पता चला
तो उसके होश उड़ गए और दोनों और दोनो युवको को इधर-उधर काफी तलाश किया पर
वो कहीं नहीं मिले।
बताते है कि पल्सर सवार दो युवक अमन सराफा की दुकान पर पहुँचे और पायल,अंगूठी आदि जेवरात दिखलाने को कहा । वहाँ
दुकानदार की माता दुकान पर बैठी हुई थी। उन्होने अंगूठी के पैकैट युवको को
देखने के लिये दिया और पायल भी दिखलाने लगी।कुछ देर बाद युवक यह कहकर चले
गये कि उन्हे जेवरात पसन्द नहीं आया।उनके जाते दुकान दार अमन भीआ गया और
जेवरात का मिलान किया तो उसका माथा ठनका,पैकेट से सोने की 4 अंगूठी गायब थी
।जिसकी कीमत करीब 60 हजार बतायी गयी ।
इसके बाद अमन ने घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को दी।पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए कथित ठगों की तलाश में लग गयी है।