ग्रामीणों की शिकायत पर हुई राशन के दुकान की जाँच
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_65.html
जौनपुर। बरसठी क्षेत्र के परानपुर (बानीडीह) के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के अनियमितता तथा कालाबाजारी की शिकायत ग्रामीणों ने जिला पूर्ति निरीक्षक जौनपुर से किया था ।जांच की शिकायत पूर्ति निरीक्षक मनोज पांडेय ने किया ।
जांच में पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने दुकान के स्टॉक की जांच किया ।आपूर्ति निरीक्षक के अनुसार स्टॉक सही पाया गया ।पिछले महीने के वितरण में कुछ अनिमियतीतता पायी गई ।जबकि करीब 200 की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने कहा कि यह राशन इस माह उठाया गया है ।पिछले माह का राशन कोटेदार द्वारा बेच लिया गया ।ग्रामीण चिल्लाते रहे लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही रहा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी कोटेदार को बचाने का प्रयाश कर रहे हैं ।शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से राम आसरे ,संजय कुमार ,छोटे लाल ,रामफल सरोज ,राम रसीले, नियाम अली ,मुनक्का, ऊषा देवी प्रेमा देवी सहित सैकड़ों कीसँख्या में लोग उपस्थित रहे।
जांच में पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने दुकान के स्टॉक की जांच किया ।आपूर्ति निरीक्षक के अनुसार स्टॉक सही पाया गया ।पिछले महीने के वितरण में कुछ अनिमियतीतता पायी गई ।जबकि करीब 200 की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने कहा कि यह राशन इस माह उठाया गया है ।पिछले माह का राशन कोटेदार द्वारा बेच लिया गया ।ग्रामीण चिल्लाते रहे लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही रहा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी कोटेदार को बचाने का प्रयाश कर रहे हैं ।शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से राम आसरे ,संजय कुमार ,छोटे लाल ,रामफल सरोज ,राम रसीले, नियाम अली ,मुनक्का, ऊषा देवी प्रेमा देवी सहित सैकड़ों कीसँख्या में लोग उपस्थित रहे।