झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के चक्कर में गई बालिका की जान

जलालपुर (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के सरकोनी बाजार मे तथा कथित झोलाछाप डॉक्टर से दवा कराने मे बुध्दवार की शाम एक  बालिका की मौत हो गयी। जिसेके कारण  परिजनों ने  सरकोनी  बाजार मे हंगामा खड़ा कर दिया।
परिजनो ने घटना की सूचना 100 नम्बर सहित स्थानीय थाने पर दिया।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण  हेतु  भेज दिया।
 बताते है कि ख़ुशी चौहान  उम्र 12 वर्ष पुत्री राजकुमार चौहान निवासी कादीपुर की तबीयत खराब थी । परिजन उसका इलाज कराने हेतु सरकोनी बाजार मे स्थित एक झोला छाप डॉक्टर के यहां ले आये थे। तथाकथित डॉक्टर ने बीमार बालिका को एक इंजेक्शन लगाया।  और कुछ दवा दिया। 
आरोप है कि बालिका के शरीर में चकत्ते और दाने दिखाई देने लगे। परिजनों ने बालिका की गंभीरवस्था को देखते हुए जौनपुर मे एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरो की टीम ने ईलाज हेतु वाराणसी ले जाने की सलाह दिया ।परिजन उसे से इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते मे उसकी मौत हो गई । मौत की पता लगते ही परिजनों ने बालिका का शव सरकोनी बाजार मे लेकर आये।और तथाकथित डाक्टर के दुकान के सामने शव रख कर  हंगामा करने लगे। वहा पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई किसी ने पुलिस को सूचना दिया।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह तथा उप जिलाधिकारी सदर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आर के सिंह  मौके पर पहुच  गये।
और लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह हंगामा शांत कराया । पुलिस ने  झोलाछाप डाक्टर तथा  शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उप  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि  उक्त डाक्टर  का रजिस्ट्रेशन की जाच करायी जायेगी।दोषी पाये जाने पर उसके विरुध्द कार्यवाही की जायेगी। 
  एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होंने बताया कि इस जिले मे झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आ गयी है परन्तु जब कार्यवाही की जाती है तो किसी ना किसी का दबाव आ जाता है जिससे इनके विरूध्द कोई कार्यवाही नही हो पाती है। 
।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था बालिका की मां मीना देवी रह-रहकर बेहोश हो जा रही थी।  बाजार मे एहतियात के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर  दिया गया है।

Related

news 8420857031846817998

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item