अपहरण के तीन आरोपी बन्दी
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_590.html
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस ने अपहरण के तीन वांछित सहित एक अन्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया है। थाना सरायख्वाजा में धारा 366 भादवि से सम्बन्धित तीन अभियुक्त फेरन राम पुत्र बरखू , अरविन्द्र पुत्र फेरन राम , विकाश पुत्र फेरन राम जासोपुर थाना सरायख्वाजा के निवासी को उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार दुबे द्वारा बुधवार को जासोपुर से गिरफ्तार किया । इसके अतिरिक्त गैर जमानती वारंट में राधेश्याम पुत्र बाबू नन्दन ग्राम नसरुद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा निवासी को गिरफ्तार किया गया।