उपाध्याय जी अदभुत प्रतिभा के धनी थे : डा. हरेन्द्र सिंह
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_496.html
जौनपुर। विकासखण्ड सिंरकोनी के सभागार में
बुधवार को सूचना विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के
उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी गोष्ठी का आयोजन किया
गया। विधायक जफरबाद डा. हरेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख सतीश सरोज ,खण्ड
विकास अधिकारी रत्नाकर सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर
माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।
मुख्य अतिथि
विधायक जफरबाद डा. हरेन्द्र सिंह ने पंडित जी के जीवनवृत पर विस्तार से
जानकारी देते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी अदभुत प्रतिभा के धनी
थे। उनका जीवन सघर्ष करते हुए बीता। बचपन में ही माता पिता की मृत्यु हो
गयी। पंडित जी का लालन पालन नाना पंडित चुन्नीलाल के हाथो हुआ। विधायक जी
ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित जी का दर्शन एकात्मवाद का दर्शन है। इस
मौके पद विधायक जी ने सेके्रटरी को निर्देशित किया कि खुली बैठक कराकर जल्द
से जल्द ऋणमोचन के कार्य को समाप्त करे। इस अवसर पर विधायक जी ने 40 पात्र
लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति प्रमाण प्रत्र दिया।
कृषि विभाग के तकनीकी
सहायक व प्रभारी विषय वस्तु विश्ेाषज्ञ डा.रमेंश चन्द्र यादव ने कार्यशाला
में किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेती की श्रेष्ठ पद्वति वही है
जो सबके लिए कल्याणकारी हो। अतः समय की मांग को देखते हुए जैविक खेती का
अपनाना ही सर्वोत्तम विक्ल्प है उन्होने किसानो को मिट्टी बचाने की तकनीकी
जानकारी देते हुए कहा कि खेत की मिटटी पेड़ पौधों का पेट है, मिट्टी अनन्त
जीवन का आधार है, मिट्टी पेड़ पौधो के पोषक तत्वों का बैंक खाता है इसे
बचाइए। डा. रमेश ने कहा कि खेती की समग्र योजना तैयार कर खेती करें जिसमें
फसल उत्पादन वृक्षारोपड़ पशुपालन संसाधनों के विकास एवं संरक्षण के लिए
कार्यक्रम सम्मिलित हों तभी खेती को लाभकारी बनाया जा सकता है
खण्ड विकास अधिकारी रमाकान्त सिंह ने शासन की कल्याणकारी योजनाओं की
जानकारी दिया तथा आये हुए सभी अतिथियांें का आभार व्यक्त किया। इस अवसर
सूचना विभाग द्वारा लघु एवं सीमान्त कृषक ऋण मोचन योजना, सबका साथ सबका
विकास पर आधारित जनकल्याण योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण
कराया गया। कार्यक्रम में सोनम एण्ड पार्टी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं
स्वच्छता मिशन जैसे आकर्षक प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख
सतीस सरोज, अखिलेश ंिसह, प्रदीप ंिसहं, के आर सोनकर, डा. विनोद सिंह,
शकुन्तला सिंह, के.के यादव, अवनीश यादव उपस्थित रहे।