बजरंग दल ने फूॅका चीन के प्रधानमंत्री का पुतला
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_49.html
मिर्जापुर। पहाड़ी विकास खण्ड के पड़री बाजार में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चीन के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर स्वदेशी अपनाओं विदेशी भगाओं के तहत दुकानदार और आम जनता से मिलकर चाइना के सामानांे को बहिष्कार करने का निवेदन किया और कहा गया कि हमारे देश से ही उसका सबसे बड़ा व्यापार चल रहा है। बार्डर पर हमारे देश के सैनिकों को आॅख दिखा रहा है। चीन के निर्मित सामानों को न खरीदने की अपील की।
पुतला दहन करने वालों मंे अमित ओझा, संतोष सिंह, प्रिंस सिंह, पप्पू यादव, जित्तू शर्मा, निखिल गुप्ता, राहुल अग्रहरि आदि शामिल थे।
पुतला दहन करने वालों मंे अमित ओझा, संतोष सिंह, प्रिंस सिंह, पप्पू यादव, जित्तू शर्मा, निखिल गुप्ता, राहुल अग्रहरि आदि शामिल थे।