चोरों ने कई जगहों पर हाथ फेरा
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_455.html
जौनपुर । जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में एक ही रात दो चोरियां होने व पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा न होने से क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश के साथ-साथ भय भी व्याप्त है। बताते हैं कि थाना क्षेत्र के राघोरामपट्टी गांव निवासी संजय पांडेय के घर पर केवल महिलायें ही रहती है रोज की भांति मंगलवार की रात भी महिलाएं खाना खाकर घर के बाहर सो रही थी। चोर घर के पीछे सेंध लगाकर घर में घुसकर कीमती कपड़े, बर्तन, दो चांदी का पायल, चांदी की बिछिया व घरेलू सामान भी अपने साथ लेकर चले गये। चोरी की जानकारी महिलाओं को सुबह हुई तब हुई जब घर के अंदर गई तो उक्त समान गायब मिले जिसकी सूचना महिलाओं द्वारा थाने पर दे दी गई है। वहीं रामपुर थाना क्षेत्र के ही कोटिगांव में राजेंद्र मौर्य के घर के बगल में ही स्थित पम्पिंग सेट के दरवाजे का ताला तोड़कर पम्पिंग सेट का स्टार्टर, घर में रखे सिलाई मशीन व अन्य घरेलू सामान उठा ले गये जिसकी सूचना भी थाने पर दे दी गई है। वहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रामपुर संतोष दीक्षित ने बताया कि हमें चोरी की सूचना नहीं हैं।