चाइनीज सामानो का पुतला फूंका गया
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_45.html
जौनपुर। कलेक्ट्रेट में स्थित विकास भवन के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चाइनीज सामानांे का पुतला दहन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि चाइनीज सामानों का वहिष्कार करें और स्वदेशी सामानों को बढ़ावा दें। चायनीज सामान देश की अर्थव्यवस्था के लिए घातक है। भारत में निर्मित सामग्रियों का ही प्रयोग तथा उपयोग करे जिससे हमारे समाज व् हमारे देश का विकास हो । बजरंगदल के जिला छात्र प्रमुख नितिन सिंह , जिला प्रमुख अखिलेश कुमार सिंह, सिरकोनी ब्लॉक अध्यक्ष शुभम सिंह व् शरद मिश्रा प्रमोद के अलावा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो 04 -विकास भवन के सामने पुतला दहन करते कार्यकर्ता।
फोटो 04 -विकास भवन के सामने पुतला दहन करते कार्यकर्ता।