शिक्षामित्रों को पास कराने की ले रहे गारंटी

जौनपुर। शिक्षामित्रों के मामले को लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई फैसला भले ही न लिया गया हो लेकिन कोचिग संचालक उन्हें टीईटी पास कराने का ठेका लेने में जरूर जुट गए हैं। छह से सात हजार रुपये में टीईटी पास कराने की गारंटी ली जा रही है। फेल होने पर उन्हें पैसा वापस किए जाने का दावा भी किया जा रहा है। केंद्र संचालक बैनर पोस्टर के जरिए इसका प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं। अधिकारी इसको लेकर बेखबर हैं। सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त होने से जिले के डेढ़ हजार से अधिक शिक्षामित्र प्रभावित हुए हैं। इन शिक्षामित्रों को टीईटी पास करने की अनिवार्यता के मद्देनजर को¨चग संचालकों की आंखों में चमक सी आ गई है। को¨चग संचालक लुभावने दावे कर शिक्षामित्रों को टीईटी पास करवाने का जाल फेंक रहे हैं। सरकार ने 15 अक्टूबर तक टीईटी परीक्षा कराने की संभावना जताई है। इसके लिए 15 सितंबर तक पंजीकरण होना है। इसे लेकर को¨चग संचालक सक्रिय हैं। शहर में ऐसे 12 को¨चग संस्थानों के सामने व चैक- चैराहे पर बैनर व पोस्टर लगे हैं। पंपलेट बांट कर टीईटी परीक्षा गारंटी पूर्वक पास कराने का दावा ठोंका जा रहा है। इसके लिए छह से सात हजार रुपये शुल्क भी निर्धारित कर दिया है। अभ्यर्थी के पास न होने पर पूरी धनराशि वापस करने की बात भी पंपलेट में लिखी गई है।

Related

news 6932261761354537424

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item