पुलिस चौकी के सामने अधेड़ ने की आत्मदाह , हालत गंभीर
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_43.html
जौनपुर । शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार पुलिस चौकी के सामने शुक्रवार की रात एक पीड़ित अधेड़ व्यक्ति ने मिट्टी का तेल अपने ऊपर डाल कर आग लगा लिया और बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का कहना है कि पीड़ित कोतवाली में भतीजी के अपहरण की शिकायत करने गया था। उसके पुत्र ने बताया कि जब वह कोतवाली गये तो दरोगा पन्नेलाल ने उसे पीट दिया और फिर पुरानी बाजार पुलिस चौकी पर दीवान ने भी निर्दयता का परिचय देकर मारा पीटा।
पुरानी बाजार निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद यासीन के छोटे भाई वकील अहमद ने दो शादी की थी। बाद में दूसरी पत्नी को तलाक देकर पहली पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। शुक्रवार की शाम बकरीद की खरीदारी के इरादे से वकील 10 वर्षीया बेटी और पाँच साल के बेटे को लेकर बाजार गया था। इसी दौरान उसकी दूसरी पत्नी मिल गयी। बाजार में ही उसने वकील से मारपीट शुरु कर दी और दोनों बच्चों को अपने साथ ले जाने लगी। वकील ने बेटे को बचाया लेकिन बेटी को लेकर वह गायब हो गयी। उसने बेटी के गायब होने की सूचना यासीन को दी। यासीन बेटे के साथ कोतवाली पहुंच गया और भतीजी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगायी। यासीन ने बताया कि कोतवाली में मौजूद राज कालेज चौकी इंचार्ज पन्ने लाल ने उससे दुव्र्यहार करते हुए पिटाई किया। यासीन से पुरानी बाजार चौकी पर जाने को कहा गया। कोतवाली से निकलते ही पुरानी बाजार चौकी इंचार्ज राजेश सिंह भी बाहर ही मिल गये। यासीन ने उनसे भी पूरी बात बतायी तो उन्होंने चौकी पर भेज दिया। आरोप है कि चौकी पर मौजूद दीवान सुरेंद्र सिंह उसे गालियां देने लगा। विरोध करने पर बेटे के सामने ही यासीन की पिटाई भी की। इससे क्षुब्ध होकर यासीन घर पहुंचा और मिट्टी का तेल लेकर दोबारा चौकी पर आ गया। उसने मिट्टी का तेल अपने ऊपर डालकर आग लगा ली। उसके धू-धूकर जलते ही हड़कम्प मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल आग बुझायी और अस्पताल पहुंचाया।
एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस मामले की जांच किया जा रहा है जो भी दोषी पाया जायेगा उसे बख्शा नही जायेगा।
पुरानी बाजार निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद यासीन के छोटे भाई वकील अहमद ने दो शादी की थी। बाद में दूसरी पत्नी को तलाक देकर पहली पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। शुक्रवार की शाम बकरीद की खरीदारी के इरादे से वकील 10 वर्षीया बेटी और पाँच साल के बेटे को लेकर बाजार गया था। इसी दौरान उसकी दूसरी पत्नी मिल गयी। बाजार में ही उसने वकील से मारपीट शुरु कर दी और दोनों बच्चों को अपने साथ ले जाने लगी। वकील ने बेटे को बचाया लेकिन बेटी को लेकर वह गायब हो गयी। उसने बेटी के गायब होने की सूचना यासीन को दी। यासीन बेटे के साथ कोतवाली पहुंच गया और भतीजी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगायी। यासीन ने बताया कि कोतवाली में मौजूद राज कालेज चौकी इंचार्ज पन्ने लाल ने उससे दुव्र्यहार करते हुए पिटाई किया। यासीन से पुरानी बाजार चौकी पर जाने को कहा गया। कोतवाली से निकलते ही पुरानी बाजार चौकी इंचार्ज राजेश सिंह भी बाहर ही मिल गये। यासीन ने उनसे भी पूरी बात बतायी तो उन्होंने चौकी पर भेज दिया। आरोप है कि चौकी पर मौजूद दीवान सुरेंद्र सिंह उसे गालियां देने लगा। विरोध करने पर बेटे के सामने ही यासीन की पिटाई भी की। इससे क्षुब्ध होकर यासीन घर पहुंचा और मिट्टी का तेल लेकर दोबारा चौकी पर आ गया। उसने मिट्टी का तेल अपने ऊपर डालकर आग लगा ली। उसके धू-धूकर जलते ही हड़कम्प मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल आग बुझायी और अस्पताल पहुंचाया।
एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस मामले की जांच किया जा रहा है जो भी दोषी पाया जायेगा उसे बख्शा नही जायेगा।