दो बाइको की आमने-सामने की टक्कर में दो घायल
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_417.html
गौराबादशाहपुर
(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के बारी रोड पर पिलखिनी गांव स्थित गेट
मोड़ के पास बुधवार की शाम आमने सामने हुई दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो
लोग चोटिल हो गए। मनिहा गोविंदपुर गांव निवासी विनय सिंह अपने घर से
गौराबादशाहपुर बाजार की तरफ आ रहे थे की पिलखिनी गांव स्तिथ गेट के पास
मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से उनकी आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमे
विनय सिंह 44 और रामकेश राम 40 निवासी ग्राम असवारा घायल हो गए स्थनीय
लोगो ने इलाज के लिए चोरसंड चिकित्सालय में भिजवाया।