उत्पीड़न को लेकर एसपी से मिले भाकपाजन
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_406.html
जौनपुर।
नेवढ़िया पुलिस द्वारा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य
का उत्पीड़न किये जाने के सम्बन्ध में पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल गुरूवार
को आरक्षी अधीक्षक से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने नेवढ़िया थाना
पुलिस द्वारा सदस्य विजय राजभर सहित उनके परिवार का उत्पीड़न करने, फर्जी
मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये जाने की घटना को गम्भीरता से लेते हुये
पार्टी ने आरक्षी अधीक्षक से विरोध दर्ज कराया। इस पर उन्होंने उच्चस्तरीय
जांच कर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में जिला
मंत्री कल्पनाथ गुप्त, सह सचिव कामरेड जय प्रकाश सिंह, सुबाष चन्द्र गौतम,
लालमणि सिंह, सुभाष पटेल सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।