लकड़ी तोड़ रहे युवक की गिरने से मौत
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_403.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर), नायनसंड गांव में शाम 4 बजे हुए एक
हादसे में पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ रहे युवक की डाल टूटने की वजह से नीचे
गिरने से मौत हो गयी।
केराकत कोतवाली के सेहरा
गांव निवासी शिवपूजन उर्फ गुड्डू 30 की ससुराल नयनसंड गांव में है तथा वह
अपनी ससुराल में ही रहता है। बुधवार को दोपहर बाद वह अपनी पत्नी सुनीता के
साथ लकड़ी तोड़ने नयनसंड के जंगल मे गया था। शाम को लगभग 4 बजे एक सूखे पेड़
पर लकड़ी तोड़ने चढ़े शिवपूजन जी डाल पे खड़ा था वही डाल टूटने की वजह से डाल
लिए दिए जमीन पर आ गिरा। गंभीर रूप से घायल शिवपूजन को पत्नी सुनीता द्वारा
शोर मचाने पर आसपास खेतो में पशु चरा रहे लोगो ने अस्पताल पहुंचाया। जहा
डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।