बैक की खिड़की तोड़कर चोरी
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_399.html
जौनपुर । जिले के सुरेरी बाजार स्थित काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक के पीछे लगे खिड़की को काटकर मंगलवार की रात चोरों ने बैंक में घुसकर सीसी कैमरा, मॉनीटर, लैपटॉप, फिगर प्रिंट मशीन, टेबल फैन, लैपटॉप कैमरा सहित कागजात अपने साथ उठा ले गये। बुधवार को खिड़की टूटी देख कर जब ग्रामीणों को चोरी की जानकारी हुई तो सूचना बैंककर्मियों को दिया। मौके पर पहुंचे बैंक मैनेजर सुशील विश्वकर्मा ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष विनोद यादव मौके पर पहुंचे और डाग स्कायड के साथ छानबीन किया।