कोशिश करने वालों की हार नही होती
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_358.html
जौनपुर। जनपद के सुइथाकलां ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय में पुस्तकालय हेतु निः शुल्क पुस्तकों के वितरण का आयोजन प्राथमिक व् पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहुरुद्दीनपुर में किया गया। जनपद के पुस्तक विक्रेता स्वराज पुस्तक भण्डार की तरफ से कुल 35 प्राथमिक व् पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के पुस्तकालय हेतु पुस्तकें वितरित किया गया। यह कार्यक्रम सुइथाकलां ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवशंकर मिश्र के संरक्षण में आयोजित किया गया। उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया की वे सब मिल जुलकर एक दूसरे के विद्यालयों की सहायता करें। हम सब एक परिवार हैं, और किसी एक की तकलीफ दूसरे से सहा नही जाना चाहिए। इस अवसर पर बुमकहाँ के न्याय पंचायत समन्वयक इंद्रजीत सिंह ने जहुरुद्दीनपुर के प्राथमिक विद्यालय परिवार की सराहना की कि उन्होंने न केवल अपने विद्यालय हेतु पुस्तकों की व्यवस्था की बल्कि पुरे न्याय पंचायत व् अन्य विद्यालयों के लिए भी प्रयास किया। ये सोच अपनेपन की है जो आज मुश्किल से नज़र आती है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्री सतीश सिंह जी ने ऐसे प्रयासों से सभी शिक्षकों को प्रेरणा लेने के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन श्री दुष्यंत मिश्र जी ने किया जिन्होंने सभी को प्रोत्साहित व् मार्गदर्शित किया।
जहुरुद्दीनपुर ग्राम प्रधान जी ने सभी का अभिनंदन व् स्वागत किया।