जिला कृषि अधिकारी एवं पीओ डूडा का कटा वेतन , सहायक अभियंता की रोकी गई तनख्वाह

जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में आज शाहगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 228 व्यक्तियों ने अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसमें मौके पर 22 का निस्तारण किया गया , शेष शिकायतों को तीन दिन केभीतर निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया। जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस की टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में जिला कृषि अधिकारी एवं पीओ डूडा के अनुपस्थित रहने के कारण एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ.पी.सिंह के निर्देशन में तीन व्यक्तियों का बिकलांग प्रमाण पत्र बनाया गया। जिलाधिकारी ने विद्युत अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा किया। सहायक अभियंता दीपक कुमार द्वारा जिलाधिकारी को गलत सूचना देने तथा एक माह से डेढ़ माह तक नलकूप के 8 ट्रांस्फार्मर खराब होने की जानकारी अधि0 अभि0 द्वारा दिया गया तथा जनता द्वारा मौके पर शिकायत किया गया कि इनके द्वारा फोन भी नही उठाया जाता। जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने तथा शिकायतों की जाॅच 10 सितम्बर तक करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। खण्ड विकास अधिकारी  सुइंथाकला, सोधी, खुटहन को विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह को पात्र गृहस्थी के कार्डों का सत्यापन कराने तथा रिक्त दुकानों का आवंटन कराने का निर्देश दिया। आपूर्ति निरीक्षक ने उप जिलाधिकारी को लेखपाल द्वारा जाॅच रिपोर्ट न देने की शिकायत जिलाधिकारी से करने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी जारी करने का निर्देश डीएसओ को दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह को निर्देशित किया कि समय से विद्यालय न जाने वाले अध्यापकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय, सीएमओ डा0 ओ.पी. सिंह, सीडीओ आलोक सिंह, पीडी प्रकाश राय, डीडीओ दयाराम, डीआईओएस अतुल कुमार शुक्ल, सहायक अभि. लघु सिचाई उमाकान्त तिवारी, उप जिलाधिकारी जयनरायन सचान, तहसीलदार आशाराम वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

Related

news 220239257071258433

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item