पेट्रोल पम्पों पर शौचालय खुला रखें
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_342.html
जौनपुर । जिला पूर्ति अधिकारी, अजय प्रताप सिंह ने बताया कि ओडीएफ के लिए चयनित ग्रामप्रधानों ने शिकायत किया कि पेट्रोल पम्प पर कार्य करने वाले श्रमिक तथा ट्रक चालक एवं क्लीनर सड़क के किनारे एवं खेतों में शौच करते हैं। जिससे ओडीएफ होने में परेशानी आ रही है। पेट्रोल पम्प मालिकों को निर्देशित किया है कि वह पेट्रोल पम्पों पर बने शौचालयों को खुला रखेंगे तथा ड्राइवर व क्लीनर आदि को शौचालय में शौच करने हेतु प्रेरित करेंगे अन्यथा की स्थिति में शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।