आग का गोला बनी इण्डिको, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास भीषण हादसा होते-होते बच गया। हादसे में इण्डिको कार जल गयी जिसको लेकर आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर से वाराणसी जा रही कार में जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास अचानक आग लग गयी। कार को जलता देख वहां के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। कुछ लोगों ने कार को रूकवाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि उक्त वाहन इण्डिको कार नम्बर डीएल 1 वाईबी-2417 है जिसे चालक राजेश कुमार निवासी लहरतारा थाना मड़ुवाडीह जनपद वाराणसी है। वाहन स्वामी वहीं के विक्की सोनकर हैं। मंगलवार को सुबह वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर जौनपुर के बक्शा गांव में छोड़ने गया था। वापसी में जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पार किया था कि अचानक यह हादसा हो गया। हादसे से बाद चालक कांप रहा था। गाड़ी को जलने की सूचना वाहन स्वामी को दी गयी जिस पर पहुंचे स्वामी सहित अन्य लोग आये और गाड़ी को किसी तरह लेकर गये।

Related

news 5123044935871483088

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item