रिवाल्वर के साथ पकड़ा गया पांच हजार का इनामी बदमाश
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_317.html
जौनपुर। केराकत थाने की पुलिस ने बीती रात एक पांच हजार रूपये के इनामी बदमाश को को रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश अवैध शराब का बड़ा करोबारी है। इसके खिलाफ वाराणसी और जौनपुर के विभिन्न थानो में कुल 8 अपराधिक मामले दर्ज है।
एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार किया गया बदमाश अरविन्द चौरसिया वाराणसी जिले के फूलपुर बाजार की निवासी है। यह एक गैंग बनाकर अवैध शराब की तस्करी करता है। इसके पांच साथियों को बीते 19 जुलाई को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस समय यह अपने तीन साथियों के साथ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। एसपी ने बताया कि कल रात यह केराकत थाना क्षेत्र के बेलाव घाट के पास मौजूद था इसी बीच मुखवीर ने केराकत के कोतवाल प्रशांत श्रीवास्तव को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे धर दबोचा। तलासी लेने पर इसके पास से एक देशी रिवाल्वर 32 बोर दो कारतूस एक पेटी शराब और एक अपची गाड़ी बरामद किया है।
एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार किया गया बदमाश अरविन्द चौरसिया वाराणसी जिले के फूलपुर बाजार की निवासी है। यह एक गैंग बनाकर अवैध शराब की तस्करी करता है। इसके पांच साथियों को बीते 19 जुलाई को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस समय यह अपने तीन साथियों के साथ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। एसपी ने बताया कि कल रात यह केराकत थाना क्षेत्र के बेलाव घाट के पास मौजूद था इसी बीच मुखवीर ने केराकत के कोतवाल प्रशांत श्रीवास्तव को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे धर दबोचा। तलासी लेने पर इसके पास से एक देशी रिवाल्वर 32 बोर दो कारतूस एक पेटी शराब और एक अपची गाड़ी बरामद किया है।
गिरफ्तार
अभियुक्त का विवरण-
अरविन्द
चौरसिया उर्फ छोटू पुत्र मोहन चौरसिया निवासी कस्बा फूलपुर जनपद वाराणसी ।
बरामदगी
का विवरण-
1.एक अदद
देशी रिवाल्वर 32 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर ।
2.एक पेटी
अवैध देशी शराब (45 शीशी, लगभग कुल 8 ली0
) ।
3.एक अदद
टीवीएस अपाची रजि0 UP65GM-9061
।
अरविन्द चौरसिया
उर्फ छोटू उम्र लगभग 35 वर्ष का अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 09/04 धारा 8/20 एनडीपीएस एट थाना फूलपुर वाराणसी ।
2-
मु0अ0सं0 179/05 धारा 307भादिव व 7 सीएलए
एक्ट थाना सारनाथ वाराणसी ।
3-
मु0अ0सं0 258/1 1 धारा 392/411/120बी भादवि थाना मङियाहू
जौनपुर ।
4-
मु0अ0सं0 262/17 धारा 60/63 आबकारी अधि0 व 272
भादवि थाना फूलपुर वाराणसी ।
5-
मु0अ0सं0 237/14 धारा 332/336/353/427 भादवि थाना फूलपुर वाराणसी ।
6-
मु0अ0सं0 257/10 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फूलपुर वाराणसी ।
7-
मु0अ0सं0 565/09 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व 420/467/468 भादवि थाना कैट वाराणसी
।
1- मु0अ 0सं0 1097/15 धारा 419/420/467/468/471/272/273भादिव व 60/62/63 आबकारी अधि0 थाना जलालपुर जौनपुर ।
2- मु0अ0सं0
481/11 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना मङियाहू जौनपुर ।
गिरफ्तार करने
वाली पुलिस टीम-
1.
प्रशान्त श्रीवास्तव,प्रभारी निरीक्षक थाना केराकत जौनपुर ।
2.उ0नि0 उदय प्रताप सिंह ,उ0नि0 श्रीप्रकाश राय थाना केराकत जौनपुर ।
3.का0
रविन्द्र यादव,का0 सुहैल अहमद,का0 दिनेश यादव,का0 राजेश सिंह,का0 राजवंश चौहान
,का0 संतोष यादव व का0चालक राजेन्द्र यादव ।