मानसिक रूप से अक्षम के अधिकारों की सुरक्षा पर गोष्ठी आयोजित
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_300.html
जौनपुर। जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला जज नन्द लाल के निर्देशन में मानसिक रूप
से अक्षम व्यक्तियों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके लिये समान अवसर एवं
समान सहभागिता पर गोष्ठी का आयोजन श्रीराधाकृष्ण इण्टर कालेज प्रेमपुर
गुदरीगंज में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये रवि यादव सिविल
जज/सचिव जिला प्राधिकरण ने अधिनियम एवं विधियों का उल्लेख करते हुये कहा कि
शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को हर जगह अवसरों की समानता, उनके
अधिकारों की सुरक्षा एवं सहभागिता सुनिश्चित करने का व्यापक प्रावधान किया
गया है। उन्हें अलग से आरक्षण हर जगह दिया गया है। उन्होंने 17 सितम्बर को
होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को रेखांकित करते हुये संधि द्वारा
अधिक से अधिक वादों के निस्तारण पर बल दिया। इसी क्रम में रिटेनर मनोज
वर्मा, प्रधानाचार्य रामसेवक यादव, संधिकर्ता डा. दिलीप सिंह, सुरेन्द्र
यादव, कुमार सौरव, कुमारी रीमा, कुमारी रोशनी ने लोक अदालतों, मध्यस्थता,
सुलह समझौता एवं मानसिक शारीरिक अक्षमता तथा मानसिक विकृतियों पर विस्तार
से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने कहा कि शासन, प्रशासन, न्यायपालिका पूरी
तरह शारीरिक रूप से चिकलांग लोगों को हर तरह से सहायता सहयोग से तत्पर हैं।
बशर्ते ऐसे लोग एवं उनके अभिभावक जागरूक हो। इस अवसर पर दूधनाथ यादव,
धर्मेन्द्र कुमार, शिवचरन यादव, छात्र/छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित
रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. दिलीप सिंह ने किया। अन्त में प्रधानाचार्य
रामसेवक यादव ने आभार व्यक्त किया।