डा. विकास बनाये गये हिन्दू सेवा संघ के जिला प्रभारी
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_297.html
जौनपुर।
विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष व जौनपुर के जिला सचिव की
मौजूदगी में मड़ियाहूं स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरूवार को बैठक हुई।
प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष रजनीश शुक्ला की देख-रेख में संघ
के जिला प्रभारी पद पर डा. विकास तिवारी को मनोनीत किया गया। इसी कम में
प्रदेश अध्यक्ष श्री शुक्ला ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य हिन्दू
रक्षा व गऊ रक्षा व राम मंदिर बनाना है। इस अवसर पर अरविन्द पाठक, रोहित
मिश्र, करन, मृत्युन्जय, अम्बुज मिश्रा, मुकेश तिवारी, सोनू मोदनवाल, कृष
सरोज, विजय पटेल, सूरज यादव, नितिन तिवारी, शुभम तिवारी, विपिन पटेल, सुशील
प्रजापति आदि मौजूद रहे।