ईट न मिलने से नाराज दबंगो ने महिला प्रधान को पीटा
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_29.html
जलालपुर
(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव में मंगलवार की सुबह दबंगो
ने ईट न मिलने से नाराज महिला ग्राम प्रधान की जमकर धुनाई कर दी।
बताते
है कि हरीपुर ग्राम प्रधान पूनम पाल से उसी गांव निवासी तिलकधारी पाल
बिना कर्ययोजना के खडंजे के लिए 20हजार ईट की मांग करा रहा था। ईट न मिलने
से नाराज था।
आरोप है कि महिला प्रधान अपने पति
विनोद के साथ अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी। तभी तिलकधारी पाल, उमाकांत पाल,
पुत्र जोखई पाल विकाश पाल पुत्र तिलकधारी पाल निवासी हरीपुर तथा पवन पाल
पुत्र लाल बहादुर पाल निवासी उत्तर गांवा थाना जफराबाद पहुंचे और बीस हजार
ईट की मांग करने लगे महिला प्रधान द्वारा ईट न देने के कारण उपरोक्त
लोगों ने महिला प्रधान तथा उसके पति की जमकर धुनाई कर दिये। जिससे दोनो
गम्भीर रुप से घायल हो गये। महिला प्रधान ने मार पीट के साथ छेड़खानी करने
का लिखित तहरीर स्थानीय थाने पर दिया है।पुलिस ने उपरोक्त लोगो के विरुध्द
मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गयी है।