प्ली बारगेनिंग द्वारा मुकदमों के निस्तारण जनहित,न्यायहित में
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_289.html
जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के
तत्वावधान में आज एक गोष्ठी का आयोजन जिला जज नन्दलाल के निर्देशन में जिला
कारागार में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सिविल जज/सचिव रवि
यादव ने कहा कि प्ली बारगेनिंग द्वारा मुकदमों के निस्तारण से अधिक से अधिक
वादों का निस्तारण जनहित,न्यायहित में है। उन्होंने 17 सितम्बर को आयोजित
राष्ट्रीय लोक आदालत में प्ली बारगेनिंग सहित अन्य वादों को सुलह से
निस्तारित कराने का आवाहन किया।
इसी
क्रम में संधिकर्ता डाॅ. दिलीप कुमार सिंह,जेल अधीक्षक ए.के.मिश्र, जेलर
सुरेश चन्द्र, जेल विजिटर अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार ने बड़ी
संख्या में उपस्थित कैदियों का उद्बोधन सम्बोधन करके प्ली बारगेनिंग तथा
न्यायपालिका द्वारा दी गई सुविधाओं तथा जेल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे
में बताया और अपराधों से विमुख रहने को कहा। इस अवसर पर जेल विजिटर पद्मा
सिंह, मीरा सिंह, मनोज वर्मा, जेल के अधिकारीगण एवं बन्दीगण उपस्थित रहे।
संचालन डाॅ. दिलीप कुमार सिंह व आभार जेल अधीक्षक ए.के.मिश्र ने किया।