विद्या मन्दिर में फिर हुई चोरी, चोरों का हौंसला बुलंद
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_28.html
जौनपुर।
मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कनावां विकास खण्ड
रामनगर से चोरों ने हजारों रूपये के सामानों को पार कर दिया। चोरी की
जानकारी मंगलवार को सुबह हुई तो कोतवाली पुलिस को लिखित रूप से अवगत कराया
गया। प्रधानाध्यापक के अनुसार मंगलवार को सुबह रोज की भांति विद्यालय खोलने
पहुंचा तो देखा कि रसोईघर की कुण्डी कटी हुई थी तथा उसमें रखा भगौना,
ढक्कन सहित 24 किलो आटा, 2 लीटर सरसों का तेल चोरों ने पार कर दिया था।
उन्होंने बताया कि बीते 1 मई को इसी विद्यालय से चोरों ने गैस सिलेण्डर, एक
परात, एक भगौना, ढक्कन सहित 5 लीटर सरसों का तेल पार किया था।