हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद-उल-अजहा
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_25.html
जौनपुर । जिले में ईद-उल-अजहा का पर्व शनिवार को अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने खुदा की राह में कुर्बानी पेश कर ईदगाहों में जाकर नमाज अदा की तथा सामूहिक रूप से देश में अमन चैन व तरक्की के लिए दुआ मांगी गयी। नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी । जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर इंतजाम किया गया था। रुहट्टा से लेकर कोतवाली तिराहे तक बैरिकेटिंग कर आवागमन पर रोक लगाने के साथ ही जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। सुन्नी समुदाय के लोगों ने मछलीशहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह में नमाज अदा की जहां मौलाना फैसल रब्बानी, मौलाना जफर अहमद सिद्दीकी ने देश में अमन शांति के लिए दुआ मांगी। शाही ईदगाह पर पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद, जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय , व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दु, डा. केपी यादव, ईदगाह कमेटी के जनरल सेक्रेटरी जाफर एहसन जाफरी, सहित दर्जनों लोगों से गले मिलकर बकरीद की बधाई दिया। त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 27 मजिस्टे्रटों को थानावार तैनात किया है। शिया समुदाय के लोगों ने सदर इमामबारगाह बेगमगंज स्थित ईदगाह में नमाज अदा की। अलग-अलग मोहल्लों के इमामबाड़ों में भी ईद उल अजहा की नमाज को अदा कराया गया। सदर इमामबाड़ा में इमामे जुमा मौलाना महफुजुल हसन खां ने नमाज पढ़ायी और कहा कि ईद-उल-अजहा कुर्बानी का संदेश देता है। मौलाना ने कौम एवं मिल्लत को एकता का संदेश देते हुए कहा कि सभी धर्म एवं सम्प्रदाय के लोग मिल जुल आपस में रहे। इस अवसर पर शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली अली मंजर डेजी, शहंशाह हुसैन रिजवी, सलमान अब्बास, असलम नकवी, तहसीम अब्बास सोनी, हाजी समीर, , अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. अनिल पाण्डेय, नगर मजिस्टे्रट इंद्रभूषण वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर नृपेंद्र, शहर कोतवाल शशिभूषण राय ने मिलकर की ईद उल अजहा की मुबारकबाद पेश की। नकी फाटक स्थित इमामबाड़े में शिया धर्म गुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने नमाज अदा करायी। उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि अशिक्षित समाज देश के लिए कलंक है, उन्होंने आह्वान किया कि कौम के बच्चे रोजगार परक शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म अमन का संदेश देता है। मुसलमानों को अपने कृत्यों से यह साबित करना होगा। इस मौके पर अजादारी कौसिंल के अध्यक्ष मोहम्मद हसन, आरिफ हुसैनी, हसन मेंहदी, मुफ्ती मेंहदी, लाडले हुसैन जैदी, हाजी असगर हुसैन जैदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।