पशु तस्करों के हमले में दो किसान घायल

जौनपुर। जिले के मीरगंज क्षेत्र का अदारी गांव के एक पशु पालक को पशुतस्करों ने बुधवार की रात राड से हमला कर बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया।  बीच-बचाव करने पहुंचे पड़ोसी को नहीं बख्शा गया। वजह थी कि पशु स्वामी ने उन लोगों को पशु ले जाने से रोक दिया था और वह इससे आक्रोशित हो गये। घटना के बाद ग्रामीणों को जुटता देख तस्कर फरार होने लगे और जाते-जाते दो किसानों को घायल किया।  घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।  घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। बताते हैं कि रात एक बजे के आस-पास  खटर-पटर की आवाज सुन कर पशु पालक की आंख खुली तो सामने एक वाहन खड़ा था उसकी एक भैंस को चढ़ाने का प्रयास पशु तस्कर कर रहे थे। यह देख वह चिल्लाते हुए भैंस लाद रहे लोगों से भिड़ गया। पशुतस्करों ने लोहे के राड से उस पर हमला कर जख्मी कर दिया। शोर सुन कर पड़ोसी महबूब अली भी मौके पर पहुंच गए तो पशुतस्करों ने उन्हें भी पीट दिया। शोर शराबा होने पर अन्य ग्रामीण भी जग गये। पशुतस्कर ग्रामीणों से घिरता देख पशुतस्कर वाहन लेकर भागने में सफल रहे लेकिन उनके कोपभाजन में दो किसान घायल हो गये। इसके पूर्व मीरगंज के करियांव निवासी हरिशंकर की भी भैंस को पशुचोर उठा ले गये। वहीं मीरगंज नहर के समीप नट बस्ती में भी पशुतस्करों ने पशुओं को उठाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के जग जाने से भाग निकले। पशु तस्करों के आतंक से पशु पालकों में दहशत व्याप्त है। आये दिन उनके कीमती पशु चोरी होने के चलते बेखौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। रात में जागना उनकी दिनचर्या बन चुकी है लेकिन स्थानीय पुलिस पशु तस्करों पर रोक लगाने में असहाय दिखाई दे रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर रात में ही मौके पर पहुँच गये थे लेकिन पशुतस्कर भाग चुके थे। पीडित की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।

Related

news 6386347094331727687

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item