बच्चों को पढ़ाया गया यातायात का पाठ
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_20.html
मिर्जापुर। ‘स्मार्ट किड्स’ शान्ती बाल बाड़ी एवं बाल निकेतन स्कूल रमईपट्टी में यातायात विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात प्रभारी वागीश विक्रम सिंह ने बच्चों को यातायात के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर वागीश विक्रम ने कहा कि यातायात नियमों की यदि जानकारी है तो सड़क पर आपकी दुर्घटना कभी नही होगी। उन्होंने कहा कि सिंगल मार्ग पर ओवर टैक का कोई नियम लागू नही होता है। बताया कि नवम्बर माह से यह नियम लागू होगा कि यदि 18 वर्ष से कम आयु का बच्चा गाड़ी चलाते पकड़ा जाता है तो उसके माॅ- बाप को तीन माह का सश्रम कारावास (जेल) होगा।
आगे उन्होंने कहा कि सड़क पर अनधिकृत कब्जा नही करना चाहिए जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है और आम जन को तकलीफ होती है। गलत तरीके से सायकल न चलाएं, दाये बाये देखकर आगे की पटरी पार करें इत्यादि पर भी चर्चा की गई।
अंत में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बच्चों से अपील की कि वे अपने- अपने अभिभावको से घर जाकर निवेदन करेंगे कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अथवा हेलमेट का प्रयोग करें।
इस अवसर पर बंदना शुक्ला, अर्चना श्रीवास्तव, प्रियंका, आरती, सुमनलता, राज पाण्डेय, राहुल, सीमा जैदी, काजल श्री0, निधि आदि उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर वागीश विक्रम ने कहा कि यातायात नियमों की यदि जानकारी है तो सड़क पर आपकी दुर्घटना कभी नही होगी। उन्होंने कहा कि सिंगल मार्ग पर ओवर टैक का कोई नियम लागू नही होता है। बताया कि नवम्बर माह से यह नियम लागू होगा कि यदि 18 वर्ष से कम आयु का बच्चा गाड़ी चलाते पकड़ा जाता है तो उसके माॅ- बाप को तीन माह का सश्रम कारावास (जेल) होगा।
आगे उन्होंने कहा कि सड़क पर अनधिकृत कब्जा नही करना चाहिए जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है और आम जन को तकलीफ होती है। गलत तरीके से सायकल न चलाएं, दाये बाये देखकर आगे की पटरी पार करें इत्यादि पर भी चर्चा की गई।
अंत में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बच्चों से अपील की कि वे अपने- अपने अभिभावको से घर जाकर निवेदन करेंगे कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अथवा हेलमेट का प्रयोग करें।
इस अवसर पर बंदना शुक्ला, अर्चना श्रीवास्तव, प्रियंका, आरती, सुमनलता, राज पाण्डेय, राहुल, सीमा जैदी, काजल श्री0, निधि आदि उपस्थित रहीं।