दो डकैती एक लूटकाण्ड का पर्दाफास, दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_2.html
जौनपुर। पुलिस ने जिले में हुई दो बैंक डकैती और एक दुकान से हुई लूट काण्ड का पर्दाफास करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो बदमाशो के पास तीन असलहा और लूट के सोने चांदी के जेवरात और 63 हजार रूपये बरामद किया है। पुलिस के अनुसार दो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए फरार हो गये है।
लाईनबाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित महेन्द्रा फाईनेंश कम्पनी में 18 जुलाई को नकाबपोश असलहो से लैस बदमाशो ने धावा बोलकर पैसा जमा करने आये एक ग्राहक से हजारो रूपये लूटकर फरार हो गये थे। अभी पुलिस ने इस लूटकाण्ड का खुलासा भी नही कर पायी थी इसी बीच 25 जुलाई को अज्ञात बदमाशो ने पवारा थाना क्षेत्र के खाखोपुर बाजार में स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक पर धावा बोलकर लूटपाट किया था। इससे पूर्व 10 जून को महराजगंज थाना क्षेत्र में बदमाशो ने दूकानदार को लूटकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली थी। ताबड़तोड़ हुई लूट डकैती से परेशान एसपी ने पुलिस तीन टीमें गठित किया था। ये तीनो टीमें संयुक्त रूप से कार्य करते हुए कल शाम इन घटनाओ में शामिल दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है। हलांकि दो बदमाशा पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए फरार हो गये है।
पुलिस बदमाशो के पास से तीन तमंचा कारतूस भारी मात्रा में सोने चांदी के गहने और 63 हजार पांच सौ रूपये बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो में अरविन्द उर्फ दिल्ली राजभर निवासी त्रिलोचन थाना जलालपुर। दूसरा आरोपी अरविन्द सिंह पुत्र ज्ञानप्रकाश सिंह निवासी देवकली थाना केराकत शामिल है।
लाईनबाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित महेन्द्रा फाईनेंश कम्पनी में 18 जुलाई को नकाबपोश असलहो से लैस बदमाशो ने धावा बोलकर पैसा जमा करने आये एक ग्राहक से हजारो रूपये लूटकर फरार हो गये थे। अभी पुलिस ने इस लूटकाण्ड का खुलासा भी नही कर पायी थी इसी बीच 25 जुलाई को अज्ञात बदमाशो ने पवारा थाना क्षेत्र के खाखोपुर बाजार में स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक पर धावा बोलकर लूटपाट किया था। इससे पूर्व 10 जून को महराजगंज थाना क्षेत्र में बदमाशो ने दूकानदार को लूटकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली थी। ताबड़तोड़ हुई लूट डकैती से परेशान एसपी ने पुलिस तीन टीमें गठित किया था। ये तीनो टीमें संयुक्त रूप से कार्य करते हुए कल शाम इन घटनाओ में शामिल दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है। हलांकि दो बदमाशा पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए फरार हो गये है।
पुलिस बदमाशो के पास से तीन तमंचा कारतूस भारी मात्रा में सोने चांदी के गहने और 63 हजार पांच सौ रूपये बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो में अरविन्द उर्फ दिल्ली राजभर निवासी त्रिलोचन थाना जलालपुर। दूसरा आरोपी अरविन्द सिंह पुत्र ज्ञानप्रकाश सिंह निवासी देवकली थाना केराकत शामिल है।