पारसनाथ यादव की बहू ने लिया शपथ. उमड़े सपाई
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_17.html
जौनपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री व मल्हनी के विधायक पारसनाथ यादव की बहू अर्जना यादव ने आज बरसठी ब्लाक प्रमुख पद सम्भाल लिया। वे एक समारोह पूर्वक पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया। बरसठी। स्थानीय विकास खण्ड के प्रांगण में क्षेत्र पंचायत प्रमुख अर्चना यादव का शपथ ग्रहण समारोह दो बजे शुरू हुआ जिसमें मड़ियाहूं एसडीएम अयोध्या प्रसाद ने अर्चना को ब्लाक प्रमुख के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ के बाद आए हुए सपा नेताओं ने नवनिर्वाचित प्रमुख अर्चना यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उसके बाद बीडीसी सदस्यों की बैठक कर विकास का एजेन्डा तैयार किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव, वीडीओ रामदरश चौधरी, ओम प्रकाश, चन्द्र मोहन यादव, जेई विजय सिंह, अनुराग कश्यप, बाबा मिश्रा, आरपी वर्मा, अंजली श्रीवास्तव, खुर्शीद बानो, सुरेंद्र तिवारी जवाहर लाल यादव, आरबी सिंह रहे। सुरक्षा में सीओ मड़ियाहूं रामभवन यादव, बरसठी इंस्पेक्टर प्रेमशंकर तिवारी लगे रहे।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ,विधायक मछलीशहर जगदीश सोनकर ,पुर्व विधायक लालबहादुर पुर्व विधायक गुलाब सरोज ,छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह, जिला.प.स.पप्पू रघुवंशी उपस्थित रहे।