गांवों में बना शौचालय , नहीं हुआ भुगतान

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के कई गांवों में ग्राम प्रधानों द्वारा शौचालय बनवा दिये गये हैं लेकिन 4 माह गुजर जाने के बाद भी अभी तक धन का भुगतान नहीं किया गया । जबकि शौचालय बनाने के लिए जिले के संबंधित अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि शौचालय बनवाने के बाद तुरंत भुगतान कर दिया जाएगा । ग्राम प्रधानों ने उधारी में मेटिरियल लाकर शौचालय तो बनवा दिए हैं लेकिन  भुगतान न होने से मटेरियल वाले तथा मजदूर ग्राम प्रधानों के घर का चक्कर काट रहे हैं  और पैसों को लेकर प्रधान से तू तू मैं मैं शुरू हो गया है। प्रधानों का कहना है कि कम से कम 50 से 70 तक की संख्या में हम लोग शौचालय बनाए हैं यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो हमारे लिए मुसीबत बन जाएगी । भुगतान के लिए ब्लाक से लेकर जिले तक चक्कर काट रहे हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है । इस सम्बंध में जब खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कुछ पैसा आ गया है जिलाधिकारी  का हस्ताक्षर होने के बाद डीपीआरओ जिस गाँव को जितना एलाट करेंगे उस गाँव में उतना जाएगा । जो बचेगा  फिर पैसा आने पर उसका भी भुगतान कर दिया जाएगा ।

Related

news 7836720158526312703

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item