शहीद जयप्रकाश सिंह के परिजनो को एसपी ने सौपा 33 लाख रूपये का चेक
https://www.shirazehind.com/2017/09/33.html
जौनपुर। चित्रकूट में डकैतो के साथ हुए मुठभेड़ के दरम्यान शहीद हुए जौनपुर के लाल जयप्रकाश सिंह के पत्नी और पिता को कल रात जिले की पुलिस ने अपने वेतन से 33 लाख रूपये एकत्रीत करके सौपा। पुलिस कर्मियों की इस दरियादिल्ली की चर्चाएं खास हो गयी है।
मालूम हो कि गत दिनों चित्रकूट में बबली गैंग के डाकुओ से पुलिस की मुठभेड़ हो गया था। इस इंकाऊण्टर में जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बनेवरा गांव के निवासी जयप्रकाश सिंह शहीद हो गये थे। उनकी शहादत के बाद जिले के पुलिस कप्तान ने वादा किया था कि जिले के सभी पुलिस कर्मी अपना एक दिन का वेतन शहीद के परिवार वालो को देगे। एसपी ने सभी पुलिस कर्मियो द्वारा दिये गये एक दिन का वेतन एकत्रीत करके कुल 33 लाख रूपये पत्नी चंदा देवी और श्याम बिहारी सिंह को सौपा।
मालूम हो कि गत दिनों चित्रकूट में बबली गैंग के डाकुओ से पुलिस की मुठभेड़ हो गया था। इस इंकाऊण्टर में जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बनेवरा गांव के निवासी जयप्रकाश सिंह शहीद हो गये थे। उनकी शहादत के बाद जिले के पुलिस कप्तान ने वादा किया था कि जिले के सभी पुलिस कर्मी अपना एक दिन का वेतन शहीद के परिवार वालो को देगे। एसपी ने सभी पुलिस कर्मियो द्वारा दिये गये एक दिन का वेतन एकत्रीत करके कुल 33 लाख रूपये पत्नी चंदा देवी और श्याम बिहारी सिंह को सौपा।