मोटर जली, 15 एकड़ धान की फसल सूखी
https://www.shirazehind.com/2017/09/15_6.html
जौनपुर। केंद्र सरकार केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार किसानों की बेहतरी के लिए करोड़ों खर्च करती है पर कुछ विभाग जैसे नलकूप ट्यूबवेल विभाग सरकार की सभी योजनाओं को पलीता लगाने पर तुले हुए हैं । केराकत तहसील के नदौली ग्राम स्थित ट्यूबवेल 165 का मोटर पिछले 20 दिनों से जला हुआ है।ट्यूबवेल विभाग द्वारा मोटर को निकालकर जौनपुर रिपेयर के लिए भेजा गया। जहां से 20 दिन बीत जाने के बाद भी मोटर का कुछ अता पता नहीं है विभागीय लापरवाही से नदौली ग्राम स्थित 15 एकड़ धान की फसल सूखने के कगार पर आ खड़ी है। जिससे ग्रामीणों में विभाग की कार्यप्रणाली पर काफी रोष व्यक्त करते हुए आगे को यही हाल रहने पर प्रदर्शन करने की बात कही जिसमें संजय सिंह, जगरनाथ सरोज, पिंटू सिंह,मनमोहन सिंह, अंतू सरोज, शंभू सरोज आदि रहे।