मेला क्षेत्र में 15 तक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश

मिर्जापुर। सुपर मेला मजिस्ट्रेट व अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर ने सभी कार्यदायी संस्थाओ व विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में जिस विभाग को कार्य सौंपा गया है। वे आगामी 15 सितम्बर तक पूरा करे ताकि उसका निरीक्षण कर कमियों को पूर्ण कराया जा सके। अपर जिलाधिकारी सोमवार को विन्ध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में माॅ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 21 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाले शारदीय मेला की तैयारियों की जानकारी के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होने बताया कि हैण्डपम्पों की मरम्मत तथा रिबोर के चार हैण्डपम्प रिबोर के योग जलनिगम को पत्राचार कर अवगत कराया गया परन्तु उप खण्ड अधिकारी विद्युत व यांत्रिक (जलनिगम) रामलोचन शुक्ला के बैठक में सूचना देने के बावजूद अनुपस्थित रहने के कारण 6 हैण्डपम्पों का रिबोर का कार्य संभव नहीं हो पा रहा है। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण माॅगने का निर्देश देते हुए नगर मजिस्ट्रेट से कहा कि व्यक्तिगत रूप से बुलाकर सम्पर्क कर उन्हें रिबोर कराया जाय तथा अगली बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया जाय।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के नाम व मोबाइल नम्बर कल तक किसी भी दशा में उपलब्ध करा दे जिनकी ड्यूटी मेला में लगाई जा रही है। पशु मालिकों को अपने पशुओं को अपने घरो में रखने हेतु नोटिस दिया जाय। तथा अवारा पशुओं को पकड़कर मेला क्षेत्र से काफी दूर छोड़ने की कार्यवाही की जाय। उन्होने गंगा किनारे अस्थाई शौचालयों का निर्माण, बैरीकेटिंग, घाटों पर प्रकाश व घाटों के किनारे अस्थाई मार्गो व पुलिया का निर्माण आगामी 18 सितम्बर तक पूर्ण कराने का निदे्रश नगर पालिका को दिया गया। उन्होने कहा कि वाहन स्टैण्डों पर रेटबोर्ड लगवाने की शर्त पर ही वाहन स्टैण्ड की अनुमति दी जाय तथा अपर मुख्य अधिकारी, नगर पालिका व विन्ध्य विकास प्राधिकरण द्वारा प्रमुख मार्गो पर व प्रवेश मार्गो पर वाहन स्टैण्ड के रेटबोर्ड की होर्डिग्स भी प्रदर्शित की जाय। रेलवे स्टेशन पर भीड़ को डायवर्जन की व्यवस्था तथा उसकी सूचना कन्ट्रोल रूम को देने की व्यवस्था रेलवे स्टेशन अधीक्षक द्वारा किया जायेगा। टिकट के लिये अतिरिक्त काउन्टर खोलने का भी निर्देश दिया गया। गलिया के नालियों पर टूटी जालियों के मरम्मत के भी निर्देश दिये गये। बैठक में जल पुलिस तथा फोर्स के रूकने की व्यवस्था पर चर्चा की गई। उन्होने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्यो में लग कर सुनिश्चित कराये ताकि किसी भी यात्री को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र प्रताप मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर डा0 अविनाश त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी विनध्याचल सिंह कुशवाहा, अधिशासी अभियंता जलनिगम, विद्युत के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Related

news 2342011697805653683

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item