निरीक्षण में 12 अध्यापक एवं 8 शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित

जौनपुर।  14 खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा कुल 70 प्राथमिक/उ0प्रा0वि0 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 12 अध्यापक एवं 8 शिक्षामित्र अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण में श्रीमती मनीषा पाण्डेय (शिक्षामित्र) प्रा0वि0कादीपुरदरगाह वि0ख0-रामनगर, जयराम यादव एवं अमरजीत अध्यापक प्रा0वि0जमदहाॅ तथा मनबहाल गुप्ता अध्यापक प्रा0वि0शाहापुर वि0ख0-शाहगंज, रामू राम शिक्षामित्र प्रा0वि0सरायबीरु एवं  धर्मेन्द्र कुमार अध्यापक प्रा0वि0छितौना वि0ख0-केराकत, लाल बहादुर यादव अध्यापक जू0हा0स्कूल गन्धौना एवं शेषनाथ यादव शिक्षामित्र प्रा0वि0गन्धौना वि0ख0-रामपुर, विनोद कुमार यादव व राजेन्द्र पाल अध्यापक प्रा0वि0पाण्डेयपुर तथा सुश्री गीता अध्यापक व सुश्री अर्चना सिंह शिक्षामित्र प्रा0वि0पुरउपुर वि0ख0-मु0बादशाहपुर, श्रीमती नीलू सिंह अध्यापक प्रा0वि0मनवल वि0ख0-करंजाकला, इन्द्र बहादुर यादव अध्यापक, श्रीमती रानी श्रीवास्तव व श्रीमती दुर्गादेवी शिक्षामित्र प्रा0वि0खानपुर, श्रीमती दुर्गावती मौर्य व श्रीमती नीता सिंह शिक्षामित्र प्रा0वि0पलिया,  अनिल कुमार यादव अध्यापक प्रा0वि0भगासा वि0ख0-सुइथाकला, विनोद कुमार पाल अध्यापक प्रा0वि0चहरपुर,  आशीष पाण्डेय शिक्षामित्र प्रा0वि0सरैया रामपुर, सुभम पटेल व श्रीमती उर्मिला देवी शिक्षामित्र प्रा0वि0मेजा वि0ख0-मड़ियाहूॅ अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ0 राजेन्द्र सिंह को निर्देशित किया कि अनुपस्थित अध्यापकों/शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने बीएसए को  निर्देशित किया कि सभी अध्यापकों को यह सुनिश्चित करायें कि अवकाश जाने से एक दिन पूर्व प्रार्थना पत्र अवश्य स्वीकृत करायें।

Related

news 8925904002602640248

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item