पं0 दीन दयाल हमारे प्रेरणा श्रोत रहे : डा. रमेश चन्द्र यादव
https://www.shirazehind.com/2017/09/0.html
जौनपुर। विकासखण्ड सिंरकोनी के सभागार में
गुरूवार को सूचना विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के
उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी गोष्ठी का आयोजन किया
गया। खण्ड विकास अधिकारी रत्नाकर सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र
पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।
कृषि विभाग
के तकनीकी सहायक डा. रमेश चन्द्र यादव ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए
कहा कि पं0 दीन दयाल हमारे प्रेरणा श्रोत रहे। किसानों के सच्चे हितैषी
थें। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन एवं बढ़ती जनसंख्या व घटते हुए जोतों
को देखते हुए किसानों को उनकी आवश्यकता वाली तकनीकियों से जागरूक करना समय
की अनिवार्य आवश्यकता हो गयी है। डा0 यादव ने किसानों से अपील किया कि खेती
में हानिकारक रासायनिक उर्वरकों के बजाय जैविक खादों एवं जैविक उर्वरकों
का उपयोग एवं हानिकारक कीटनाशकों की जगह जैविक कीटनाशकों के प्रयोग से कम
लागत में स्वच्छ प्र्यावरण में बेहतर उपज प्राप्त करके कृषि का सतत् विकास
किया जा सकता है।
यूबीआई कें वित्तीय साक्षरता एवं
परामर्श दाता सी.वी मिश्र ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर विस्तार
से चर्चा की। उन्होने बैकं द्वारा स्ंाचालित अटल पेशंन योजना,
प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योंजना तथा सुकन्या समृद्वि योजना, किसान के्रडिट
कार्ड, मुद्रा ऋण फसली बीमा योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने
जनधन योजना के अन्र्तगत खोले गये खाते कों आधार से लिंक कराने एवं एटीएम
बनवाने की सलाह दी।
गन्ना विभाग के गन्ना निरीक्षक डा. विनोद
सिंह ने बताया कि गन्ना की उन्नतशील प्रजाति को.0338, 0239, 118,8278 की
उच्च गुणवत्ता एवं अच्छा उत्पादन देने वाली प्रजाति है जो सामान्य उत्पादन
से तीन गुना लगभग 1800 कु0 प्रति हे. उत्पादन दे रही है ।
खण्ड विकास अधिकारी रमाकान्त सिंह ने आये हुए लोगो का आभार व्यक्त करते
हुए कहा कि विकासखण्ड में गरीबों के लिये योजनाओं का क्रियान्वन किया जाता
है। उन्होने ग्रामीण आजीविका मिशन, विकलागं पेंशन, प्रधानमंत्री आवास
योजना आदि पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर खुले में शौच करने के कारण
फैलने वाले रोगों के बारे में बताते हुए प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने के
लिए कहा। प्रदर्शनी में कृषि विभाग, एनआरएलएम, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग,
बाल विकास , उद्यान विभाग, गन्ना विभाग, आदि ने स्टाल लगाकर जानकारी दी।
इस अवसर सूचना विभाग द्वारा लघु एवं सीमान्त कृषक ऋण मोचन योजना,
सबका साथ सबका विकास पर आधारित जनकल्याण योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य
का वितरण कराया गया। कार्यक्रम में सोनम एण्ड पार्टी द्वारा बेटी बचाओ
बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छता मिशन जैसे आकर्षक प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर
चन्द्रशेखर ंिसहं, के आर सोनकर, शकुन्तला सिंह, के.के यादव, अवनीश यादव
प्रधान चिन्ता उपस्थित रहे।
---