पेट्रोल पम्प पर लगा सिक्का न लेने का बोर्ड

जौनपुर। जिले के एक पेट्रोल पम्प पर सिक्का न लेने का बोर्ड लगा दिया गया है। यह बोर्ड जहां आम जनता को हैरत में डाल दिया है वही भारतीय मुद्रा का अपमान करने वाला है। ऐसे पेट्रोल डीजल लेने वालो को भारी परेशानी हो रही है। इस मामले पर पुछने पर पम्प मैनेजर ने पूरी दबंगई से कहा कि मेरा कोई कुछ नही कर सकता।
मालूम हो कि नोटबंदी के समय बैंको ने भारी मात्रा में दस रूपय, पांच रूपये की सिक्के ग्राहको को दिया था। जब तक बैंको के खजाने में पांच सौ दो हजार कमी थी तब तक सभी लोग बेगैर हिचक सिक्का लेते देते थे। अब बैंको में भारी पैमाने पर नोट आ जाने के कारण सिक्को को लोग देने लेने से परहेज करने लगे है। आलम यह है कि ग्राहको दुकानदारो में नोकझोक हो रही है कही कही तो पुलिस को हतक्षेप करना पड़ता है। ऐसे में भ्रांतियां भी फैलाई गयी सिक्को का चलन बंद हो गया है। इस मामले में जिलाधिकारी ने जनता से अपील किया था कि सभी सिक्के चलन में है। इसके बाद भी यह भ्रांतियां दूर होने के बजाय बढ़ती जा रही है। अभी तक छोटे मोटे दुकानो पर यह फजीहत दिखाई देती थी लेकिन अब तो पेट्रोल पम्प मालिक भी सिक्का न लेने का बोर्ड चस्पा कर दिया है। इसकी बानगी देखने को मिली है केराकत थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार में स्थित पेट्रोल पम्प पर यहां पर बोर्ड लगा दिया गया है कि कृपया सिक्के न दे। इस मामले पर मैनेजर पुछा गया तो उसने धमकी भरी जवाब देते हुए कहा कि नही लूंगा तो कोई मेरा क्या करेगा। 

Related

news 3381645428126988380

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item