भोजवाल समाज के सम्मेलन में स्वजातीयों ने दिखायी ताकत

जौनपुर। जिला भोजवाल समाज का एक दिवसीय सम्मेलन नगर इकाई के तत्वावधान में नगर के बदलापुर पड़ाव पर स्थित एक पैलेस में आयोजित हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री का चयन करते हुये जौनपुर नगर कमेटी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। सम्मेलन में समाज के हजारों स्वजातीय बंधुओं ने पहुंचकर समाज का गौरव बढ़ाया। साथ ही सभी तहसीलों में कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में एकजुटता पर बल दिया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि उमाशंकर भोजवाल अध्यक्ष हाबड़ा कमेटी व विशिष्ट अतिथि डा. मनोज गुप्ता सम्पादक हितकारी महासभा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शेषधर भोजवाल व संचालन दयाराम गुप्ता ने किया। इस अवसर पर शाहगंज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता, खेतासरांय की चेयरमैन निर्मला देवी गुप्ता, डा. नीरज गुप्ता, मुंगराबादशाहपुर के राधेश्याम गुप्ता, बनारस के ओम प्रकाश गुप्ता, डा. गंगाराम गुप्ता के अलावा तमाम स्वजातीय लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक विमल गुप्ता ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 2073508249951596449

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item