सम्मान समारोह के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खिलाड़ी रवाना

जौनपुर।राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को राज भवन लखनऊ में आयोजित खिलाडी सम्मान समारोह में सम्मानित होने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय की खिलाडी रविवार को एकलव्य स्टेडियम से लखनऊ के लिए रवाना हुए।
खिलाड़ियों की बस को पूर्व खेल  सचिव विपिन चंद्र अस्थाना एवं कमलेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ एस पी सिंह व सचिव डॉ शेखर सिंह ने खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर इस मुकाम पर पहुंचने की बधाई दी और कहा कि उनके कारण विश्वविद्यालय का मान बढ़ा है ।
मीडिया प्रभारी डॉ मनोज मिश्र ने बताया कि 29 अगस्त को राजभवन में खिलाड़ी सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय के 29 खिलाड़ी, 16 कोच व टीम प्रबंधक सम्मानित होंगे। यह वह खिलाड़ी है जिन्होंने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया है। सोमवार को राजभवन में खिलाड़ी सम्मान समारोह का रिहर्सल होगा खिलाडियों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी  डॉ मानस पांडे एवं उनकी टीम को दी गई है।
रविवार को विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों के रवाना होते समय डॉ प्रशांत राय, डॉ चंद्रभान सिंह, डॉ इंद्रदेव सिंह, राजेश जैन,रजनीश सिंह, अशोक सिंह, मोहन चंद्र पांडे, संजय श्रीवास्तव, अरुण सिंह समेत विश्वविद्यालय के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

Related

news 3097325114730567238

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item