पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है,बुढ़ापे का सहारा है
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_972.html
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज की एक बैठक प्राथमिक विद्यालय गद्दोपुर में शिक्षक नेता केशव सिंह की अध्यक्षता में हुई ।जिसमें ब्लॉक के सभी अध्यापक,अध्यापिकाओं से अपील की गई कि 5 सितम्बर को लक्ष्मण पार्क लखनऊ में पुरानी पेंशन की बहाली हेतु धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोग धरने में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की।श्री सिंह ने कहा कि इस बार का धरना करों या मरों की तर्ज पर किया जायेगा।और उन्होनें कहा की पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है,बुढ़ापे का सहारा है। बैठक में संजय सिंह, राजेश ,अजय, राजेन्द्र यादव, यदुवंश तिवारी, अरुण सिंह, विनय, तेगा, संजय विश्वकर्मा, शिवबहादुर यादव आदि लोग उपस्थित रहे व संचालन प्रा.शि. संघ के पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश मिश्र ने किया